$11.55
Genre
Print Length
100 pages
Language
Hindi
Publisher
Prabhat Prakashan
Publication date
1 January 2010
ISBN
8188139955
Weight
400 Gram
एक गिद्ध ने थके-हारे बुजुर्ग को स्मरण दिलाया, “अब तो वृद्ध के प्राण भी छूट गए हैं| वह बाहर लॉन में केवल कुत्ते और चिड़ियों के साथ अकेला पड़ा है| भूख मिटाने का यह स्वर्णिम अवसर है| बस, हमें धावा बोलना है|”
वृद्ध गिद्ध ने एक बार चोंच घुमाकर सबकी तरफ देखा, फिर दु:खी स्वर में बोला, “चलो, कहीं और चलें| जिसे पशु-पक्षियों से इतना स्नेह था कि वे उसकी लाश पर रो रहे हैं, उसमें चोंच गड़ाने का जी नहीं कर रहा है| मानव में भले न बची हो, पर हममें तो गिद्ध-संवेदना अभी भी शेष है|”
गिद्ध शहर से कूच कर जंगल की ओर उड़ लिये| बुजुर्ग को डर लगा कि यदि वे देर तक शहर में रुके तो गिद्धों पर कहीं इनसानों का साया न पड़ जाए! वैसे भी शहरों में गिद्धों की दरकार ही क्या है, वहाँ एक-एक घर में कई-कई गिद्ध हैं|
-इसी पुस्तक से
प्रसिद्ध व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी के ये व्यंग्य-लेख अत्यंत धारदार हैं और वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में व्याप्त विसंगतियों-विद्रूपताओं की पोल खोलते नजर आते हैं| इनकी मारक क्षमता बेजोड़ है| ये व्यंग्य सुधी पाठकों को गुदगुदाएँगे, हँसाएँगे और कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेंगे|
0
out of 5