$5.82
देवताओंकी उपासनामें उनकी स्तुतियोंका विशेष महत्त्व है। इस पुस्तकमें गणेश, शिव, विष्णु, श्रीराम, कृष्ण, सूर्य, लक्ष्मी, सरस्वती आदि प्रमुख देवी-देवताओंके प्रसिद्ध स्तोत्रोंका संग्रह किया गया है। पुस्तकके अन्तमें देवताओंके प्रात:स्मरणीय स्तोत्र, कुछज्ञान प्रद आध्यात्मिक स्तोत्र,अकाल मृत्यु और रोगादिसे रक्षा करने वाले मृत्युञ्जयस्तोत्र का भी संग्रह है। उपासनाकी दृष्टि से यह पुस्तक सबके लिये विशेष उपयोगी है।
0
out of 5