$5.82
शास्त्रोंमें पितरोंके निमित्त गया-यात्रा और गया-श्राद्धकी विशेष महिमा बतायी गयी है। आश्विन मासमें गया यात्राकी परम्परा है। प्रस्तुत पुस्तकमें गया-माहात्म्य, यात्राकी प्रक्रिया, श्राद्धका महत्त्व तथा श्राद्धकी प्रक्रियाको सांगो पांग ढंगसे प्रस्तुत किया गया है। इसमें संकल्प योजना मन्त्रभाग संस्कृतमें तथा क्रिया आदि का संकेत हिन्दीमें दिया गया है।
0
out of 5