$3.00
प्रस्तुत पुस्तकमें भगवान् श्रीकृष्ण, बलराम, श्रीवसुदेवजी, मातादेवकी, नन्दबाबा, मातायशोदा, श्रीकृष्णकेव्रजसखा, गोपियाँ, अक्रूरजी, श्रीकृष्णसखाउद्धव, महाराजमुचुकुन्द, प्रद्युम्रजी, श्रीकृष्णसखासुदामा, गोकर्ण, महाराज परीक्षित् आदि श्रीमद्भागवतके सत्रह महत्त्वपूर्ण पात्रोंके जीवन-वृत्तका सरलभाषामें भावात्मक परिचय दिया गया है। प्रत्येक चरित्रके साथ सम्बन्धित आकर्षक बहुरंगे रंगीन चित्र भी दिये गये हैं। यह पुस्तक सबके लिये प्रेरक सामग्रीसे युक्त है।
0
out of 5